खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता में पूरे देश के राज्यों के 17 साल से कम उम्र के स्कूली छात्र हिस्सा ले रहे हैं, वैसे देखा जाए तो ये कल के दिन भारत में खेल संस्कृति विकसित करने के लिए एक शानदार पहल है, कल शाम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन खेलों का शुभारम्भ कर दिया है, पर इसके खेल 31 जनवरी सुबह से ही शुरू हो चुके थे।
खेलो इण्डिया स्कूल गेम्स के तहत आयोजित खेलों में उत्तराखंड के लिए गर्व का छन आया है क्यूंकि इस प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण उत्तराखंड के खाते में आया है। और इस खिलाड़ी का नाम है अनु कुमार जो पहले ही देश दुनियां में प्रदेश का नाम दौड़ में रोशन करते आ रहे है। अनु कुमार ने 1500 मीटर दौड़ के फाइनल में सभी प्रदेश के धावकों को पछाड़ते हुए 4 मिनट और 4.77 सेकंड में ये दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक उत्तराखंड के झोली में डालकर प्रदेश के खेलप्रेमियों को खुश होने का मौका दिया।
अनु कुमार मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाले हैं और देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 11वीं कक्षा के छात्र हैं, इससे पहले भी फ्रांस में स्कूल गेम्स के 800 मीटर दौड़ में अनु ने स्वर्ण जीता है और राष्ट्रीय स्तर पर भी 800 मीटर और 1500 मीटर में अनु स्वर्ण जीत चुके हैं। खेलो इण्डिया स्कूल गेम्स में जीत के कारण अनु कुमार को प्रधानमंत्री मोदी के सामने प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर एलईडी मशाल लेकर दौड़ने का सोभाग्य भी प्राप्त हुआ है। ')}