रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने चिकित्सालय के औषधी वितरण कक्ष में दवाई की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि चिकित्सालय में दवाईयां समाप्त हो गयी है। जिलाधिकारी ने शीघ्र दवाईयों को मंगाने को कहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद उन्होंने अस्पताल में महिला और पुरूष शौचालय का निरीक्षण करते हुये विभाग को निर्देश दिये कि अस्पताल के सभी शौचालयों में टायल्स लगाएं जांय और सभी वार्ड एवं कमरों में खिडकियों पर पर्दे तथा चिकित्सालय में आयुषमान भारत योजना का बोर्ड लगाया जाय।
जिलाधिकारी ने आकस्मिक चिकित्साधिकारी कक्ष में जाकर मरीजों की संख्या के बारे में जानाकरी ली। उन्होेने ड्रेसिंग रूम, इंजेक्शन कक्ष, नर्सिग स्टेशन कक्ष, ओपीडी, बाल रोग कक्ष, प्रसूती वार्ड, आपरेशन कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्स-रे कक्ष, नेत्र रोग कक्ष, मानसिक रोग कक्ष, दन्त रोग कक्ष, फिजिशियन कक्ष, ओटी हड्डी कक्ष, होम्योपैथिक विभाग, आयुर्वेदिक विभाग आदि कक्षों में जाकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई के साथ मरीजों का हाल-चाल पूछा। साथ ही मरीजों से कहा कि डाॅक्टर दवाईयां बाहर से तो नही मंगा रहे है, जिस पर मरीजों ने बताया कि हमें सभी दवाईयां अस्पताल से ही उपलब्ध हो रही है। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के भोजनालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें दाल, चावल, सब्जी, फल, तेल सभी खाद्य सामान का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने भोजनालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे मरीजों को उत्तम भोजन मिल सके। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में पंजीकरण कक्ष में पंजीकृत मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि आयुष्मान योजना के कार्ड जिन व्यक्तियों के पास हो उन्हें योजना के अन्र्तगत लाभान्वित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ दिनेश सेमवाल, वैयक्तिक अधिकारी ओम प्रकाश बिष्ट सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
')}