प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पा रही है जिसके कारण उच्च न्यायालय को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अतिक्रमण के मामले पर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट व डबल बैंच में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में प्रदेश के मुखिया का शिक्षिका के प्रति व्यवहार अशोभनीय व निंदनीय है।
देहरादून में चल रहे अतिक्रमण हटाने के फैसले पर उनका कहना है कि अतिक्रमण के परिपेक्ष्य में भी प्रमुखता से पक्ष नहीं रखा गया है और बरसात का मौसम है और ऐसे में यह उचित नहीं है कि जिन लोगों के आशियाने टूटेंगें तो वह कहां जायेंगें। गरीबों को उजाड़ने का पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना पर कोर्ट ने रोक लगा दी इसका मतलब कि सरकार निर्णय लेने में अध्ययन नहीं कर पा रही है और अधिवक्ताओं की फौज खडी कर दी है ओर वह भी सरकार का पक्ष नहीं ले पा रहे है। ')}