गुरूवार उत्तराखंड की सड़कों पर दुर्घटनाओ का बुरा दिन साबित हुआ पहली घटना त्यूणी-बंगूर मार्ग पर बंगूर गांव से चार किमी पहले एक लोडर के खाई में गिर जाने से तीन छात्राओं समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बीस लोग घायल हो गये
दुर्घटना के बाद यूटिलिटी चालक मौके से फरार हो गया। यूटिलिटी में करीब 30-35 लोग सवार बताए जा रहे हैं। कई लोगों ने कूद कर जान बचाई। जिन्हें मामूली चोंटे आई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न होने से अधिकांश घायलों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। सभी मृतक बगूर गांव के हैं। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है। मृतकों के परिजन सदमे में है।
दूसरी घटना घटना तल्लीताल थाना क्षेत्र में हुई है। हादसे में अबतक एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नैनीताल से कालाढूंगी को आ रही तेज रफ्तार बस नलनी के पास पहाड़ से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग राजस्थान के बताये जा रहे हैं
')}