उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ में देवीसौड़ पुल बनकर तैयार है टिहरी झील के ऊपर बने इस पुल पर अब मात्र कुछ दिनों बाद ही गाडी दौड़ने लगेंगी। फिलहाल पुल ना होने की वजह से यहां के लोग तहसील मुख्यालय आने के लिए 90 किमी की दूरी तय करने के लिए मजबूर हैं।
देवीसौड़ में 162 मीटर लंबे इस पुल को 30 जून 2011 में स्वीकृति मिली थी। जिसमें 50 प्रतिशत धन उत्तराखंड सरकार और 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार के सौजन्य से जुलाई 2013 में 52.75 करोड़ की लागत से नया पुल बनना शुरू हुआ। जो आज बन कर तैयार हो गया है। यह 5.75 मीटर चौड़ा 24 टन भार वहन क्षमता का आर्क ब्रिज बनाया गया है।
इस तकनीकी से बनने वाला यह उत्तराखंड का पहला पुल है। बता दें कि साल 2007 में टिहरी झील बनने के कारण देवीसौड़ मोटर पुल डूब गया था। जिसके बाद करीब 40 गावों का सम्पर्क मुख्य तहसील से टूट गया था।
टिहरी झील के ऊपर स्थित इस पुल को धनुष जैसा आकर दिया गया है और जमीन से काफी ऊंचाई पर होने की वजह से ये पुल अपने आप में ही अनोखा पुल है। यह पुल यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी होगा। आपको बता दें कि इस पुल को कसलटेंसी डेवलेपमेन्ट सेंटर (सीडीसी) कोलकत्ता ने बनाया है। ')}