भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने देहरादून की शैलजा असवाल से सगाई कर ली है। मंगलवार को एक होटल में आयोजित समारोह में विशेष और शैलजा ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। हाल ही में मालदीव में हुई साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में ‘विशेष’ की कप्तानी में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। बता दें कि भृगुवंशी ने राष्ट्रीय बास्केटबाल में आठ बार प्रतिनिधित्व करते हुए छह गोल्ड, एक सिल्वर प्राप्त किया।
उधर उप क्रीड़ा अधिकारी दिनेश असवाल की बेटी शैलजा असवाल भी बास्केटबाल में कई पदक जीत चुकी हैं। शैलजा बास्केटबॉल कोच होने के साथ ही कोर्फबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वर्तमान में वह दून बास्केटबॉल संघ में महासचिव हैं। सगाई समारोह में दोनों को बधाई देने के लिए खेल विभाग के कई अधिकारी भी पहुंचे। ')}