टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं। इस कार ऐक्सिडेंट में उनके सिर पर चोट लगी है, जिसके चलते उनके सिर पर टांके आए हैं। फिलहाल शमी ठीक हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
जानकारी के अऩुसार मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली के लिए थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई। खबर है कि उनकी कार की देहरादून के क्लेमनटाउन इलाके में एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के पिता चलाते हैं।
शमी को देहरादून का शांत माहौल काफी पसंद है इसलिए पिछले दिनों उनकी निजी जिंदगी में जो भी उथल-पुथल मची वह उससे उबरने के लिए इस शांत जगह पर आकर अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे।
राहत की बात ये है कि शमी को इस हादसे में बहुत ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन इसके बाद भी सिर में दस टांके लगे हैं। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और देहरादून में ही आराम कर रहे हैं। मोहम्मद शमी इस बार IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे। अपनी टीम से जुड़ने से पहले वह खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए देहरादून आए थे। ')}