नगरनिगम देहरादून के वार्ड नंबर 34 से पार्षद पद के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सचिन गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बुजुर्ग और मातृशक्ति का आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने उन्हें पहले दो बार अपना आशीर्वाद उन्हें दिया है उसी प्रकार जनता इस बार भी अपना प्रेम और स्नेह देगी। सबको साथ लेकर कार्य करता रहा हूं, बुजुर्गों की पेंशन, पानी की समस्या, मार भाइयों की समस्या और क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निराकरण को प्रयासरत रहूंगा।
सचिन गुप्ता के नामांकन जुलूस में कार्यकर्ता व अन्य लोग काफी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व पार्षद नेहा गुप्ता ने सबका अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि हर बार की भांति इस बार भी हम जनता का समर्थन चाहते हैं, जिससे इस वार्ड में विकास की बयार बहे।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष विनायक, भारतीय जनता पार्टी महानगर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजिका मधु जैन, मंडल मंत्री विकास शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री लाच्छू गुप्ता, राहुल चैहान, रामखेलावन, अनूप कुमार, छोटे लाल प्रजापति, लक्ष्मी राणा, सुरेश कुमार प्रजापति, सुमित सोनी, यामीन खान, अंकित, पंकज बिजवान, राजकुमार तिवारी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आदि नामांकन जुलूस में शामिल रहे। ')}