पौड़ी: द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम सिलोगी से लगभग 20 किमी आगे ग्वील मार्ग पर कार खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार नौ लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक और घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया।
मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार सिलोगी से बन्नी गांव की ओर जा रही थी। ग्वील मार्ग के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस सभी को खाई से बाहर निकालकर चैलूसैंण अस्पताल में भर्ती कराया। लैंसडौन तहसील के तहसीलदार राजेंद्र रतूड़ी ने बताया कि हादसे में ग्राम बन्नी निवासी खुशी नेगी (5) पुत्री धनवीर सिंह, संगली देवी (70) पत्नी कुंदन लाल और चालक हुकम (25) पुत्र बृजमोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
जबकि ममता देवी (25) पत्नी धनवीर सिंह ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। बताया कि दुर्घटना में शिवानी (14) पुत्री दिनेश, संजय (45)पुत्र शम्भू, नैना (6 माह) पुत्री धनवीर, मोहन लाल (60) पुत्र कुंदन लाल, सुमद्र (58) पत्नी मोहन लाल घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। हादसे से सिलोगी के बन्नी गांव में कोहराम मचा है। लैंसडौन से तहसीलदार और नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। शादी के सामान की खरीदारी के लिए परिवार के लोग सिलोगी बाजार गए थे। वापसी में गांव के कुछ और लोग भी वैन में सवार हो गए थे, कोन जनता था कि उनके साथ इस तरह से दुर्घटना घट जाएगी। ')}