निर्देशक श्रीनारायण सिंह जो कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के निर्देशक भी रहे हैं, ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ से धमाल मचाने के इरादे से फिल्म पर लगातार मेहनत कर रहे हैं, फिल्म की शूटिंग का पहला शिड्यूल भी पूरा हो गया है। शाहिद कपूर फिलहाल अपने जन्म दिन मनाने के लिए मुंबई रवाना हो चुके है, 25 फरवरी को उनका जन्म दिवस है, वहीँ फिल्म का अब दूसरा शिड्यूल शुरू हो चूका है और कुछ महत्वपूर्ण दृष्य इनदिनों फिल्माये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज फिल्म के एक सीन को हेलीकॉप्टर के जरिए शूट किया गया। शूटिंग अब नई टिहरी और बौराड़ी में की जा रही है। हेलीकॉप्टर से फिल्म के कुछ सीन्स फिल्माने को लेकर फिल्म यूनिट के लोगों ने प्रशासन से बौराड़ी स्टेडियम में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी थी। इस सीन शूट देखने के लिए भारी मात्रा जन सैलाब उमड़ पड़ा स्कूल के बच्चों कसे लेकर ग्रामीणों ने भी शूटिंग का आनंद लिया, दो दिन पहले ही फिल्म यूनिट ने ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ का पोस्टर भी रिलीज किया है।
जिसे फेसबुक पर काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी शाहिद और श्रद्धा की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं। ये फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होगी फिल्म की कहानी एक कोर्ट रूम के ईर्द गिर्द पर घूमती हैं, जो बिजली चोरी करने वालों और बिजली कैसे बचाया जाए के आसपास घूमती है। इसकी शूटिंग उत्तराखंड में अप्रैल तक होनी है।
')}