उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इसमें हाई स्कूल में रुद्रप्रयाग की आयशा रावत ने 492 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया। उन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी जिले से प्रदेश की सबसे होनहार बेटी ने बता दिया कि वो किसी से कम नहीं आयशा ने प्रदेश के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया आयशा के गणित और विज्ञान उसके फेवरेट विषय हैं। और इन दोनों विषय में उन्होंने 100 में से 100 अंक अर्जित किये हैं
एक टीवी में दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अपना करियर आईपीएस में बनाना चाहती हैं आयशा ने बताया कि वह परीक्षा देने विजयनगर से अगस्त्यमुनि जाती हैं फिलहाल आयशा अपने परिवार के साथ चिनाव (चमोली) में रह रही हैं उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने मम्मी पापा और टीचर्स को दिया उनकी इस कामयाबी से लाखों लोगों ने उन्हें फेसबुक से लेकर whatsapp तक बधाई दी आयशा की इस कामयाबी से उनके माता पिता काफी खुश हैं उनके घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है .
')}