भारत की शानदार जीत के साथ टी-20 श्रृंखला जीत ली है भारत ने रोमांचिक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात्र 7 रनों से हराया अंतिम ओवर में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 19 रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर ने शानदार बोलिंग कर भारत को जीत देला दी । टीम इंडिया के 173 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका हेंड्रिक्स 13 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने जीन पॉल ड्युम्नी क्रिज पर आए।
इसके बाद डेविड मिलर 22 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मिलर की जगह हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने आए। क्लासेन ज्यादा वक्त तक क्रिज पर नहीं टिक पाए। वह 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए क्लासेन का विकेट के बाद अर्द्शात्क बनाकर कप्तान डुमिनी भी आउट हो गए, लेकिन अंत में जोंकर 49 रन 24 गेंद ने भारत की धड़कन को तेज कर दिया लेकिन यह स्कोर भारत के स्कोर को नहीं भेद सका और भारत ने ये मैच शानदार तरीके से जीत लिया। और श्रंखला को भी 2-1 से जीत लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 गेंद में 47 रन बनाये सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बावजूद भारतीय टीम आक्रामक शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या (21), एमएस धोनी (12), दिनेश कार्तिक (13), और मनीष पांडे ने 13 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जूनियर डाला ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मॉरिस ने 2 और तबरेज शम्सी ने 1 विकेट झटके। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे थे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने ली थी। इसके अलावा भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था, जो की सब कुछ सही घटा और भारत ने शानदार जीत हासिल कर दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच दिया। ')}