द्वाराहाट के बसुलिसेरा में सांप के काटने से 12 साल के पवन सिंह पुत्र जीवन सिंह की मौत हो गयी घटना मंगलवार दिन की है जब पवन अपने ही आँगन में खेल रहा था और खेलते खेलते आंगन पे लगे लौंकी की झाड़ के पास पहुँच गया जहां पर जमीन में छुपे सांप ने पवन को काट दिया पवन के चिलाने पर जब उसकी मा बाहर आई और तुरंत रानीखेत नागरिक चिकिस्थालय लाये जहां डाक्टरों ने पवन को मृतक घोषित कर दिया जिसके बाद बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
जीआईसी बगवली पोखर में पवन 7 वीं कक्षा में पढ़ता था घर में उसकी सिर्फ एक बहिन थी परिवार का वह इकलौता चिराग था पिता दिल्ली में नौकरी करते थे घटना के बाद परिजनों में शोक छाया है ग्रामीण इलाकों में आजकल धुप की वजह से सांप घर के इर्द गिर्द घूमते हुए दिखाई पड़ते हैं ऐसे में आप भी अपने बच्चो को दिन के समय में घर के भीतर ही खेलने दें. ')}