मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 7वीं नेशनल रूरल गेम्स फेडरेशन कप 2017 में 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली उत्तरकाशी के नगाण गांव की निवासी धाविका कु.रेखा चैहान ने भेंट की। कु.रेखा चैहान का इस वर्ष थाईलैण्ड में आयेाजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस के लिये चयन हुआ है। खेतीबाड़ी कर तंगहाली में गुजर बसर करने वाले नगाणगांव निवासी प्रेम सिंह चौहान के चार बच्चों में सबसे बड़ी रेखा गांव व जंगल की पगडंडियां लांघते हुए कब तेज धाविका बन गई उन्हें भी पता नहीं चला।
स्कूल में पढ़ाई के दौरान खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली रेखा का स्कूल छूटा तो खेलकूद भी छूट गया। उसकी प्रतिभा को पहचान कर बीते साल उसके रिश्ते के भाई शशिमोहन रावत ने उसे दौड़ की तैयारी के लिए देहरादून जाने की सलाह दी। यहां कोच प्रवीण सहगल ने रेखा को प्रशिक्षण दिया। इसके बाद रेखा को बीते साल 11-12 नवंबर को रोहतक में आयोजित रूरल गेम्स फेडरेशन की स्टेट चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करने का मौका मिला। यहां गोल्ड मैडल हासिल कर उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और नेशनल के लिए चयनित हुई।
बीते 29 से 31 दिसंबर तक अमृतसर में हुए सातवें नेशनल रूरल गेम्स फेडरेशन कप में सभी प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर रेखा ने गोल्ड मैडल हासिल किया। रेखा ने महज 12 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की। वर्तमान में भारत की ओर से 100 मीटर दौड़ सबसे कम 11.30 सेकेंड में पूरा करने का रिकार्ड दुति चंद के नाम है। उसके बाद रेखा का ही स्थान है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कु.रेखा चैहान को शुभकामना दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाा की है। उन्होंने कहा कि कु. रेखा चैहान की प्रतिभा बलिकाओं के लिये प्रेरणा का भी कार्य करेगी। उन्होंने कु.चैहान को राज्य सरकार की और से आवश्यक सहयोग का भी भरोसा दिया है। पहली बार सरकार द्वारा यह पहल की गयी है इस से खिलाड़ी के मन में भी एक उत्साह जरूर लौटा होगा, आपको बता दें कि रेखा को सरकार की और से सहायता बहुत जरूरी है क्योंकि वो ऐसी धावक हैं जिसे थोडा सहयोग और प्रशिक्षण मिले तो वो कई रिकॉर्ड अपने मान कर देश और राज्य का नाम रोशन करेगी। ')}