ऋषिकेश के बनखंडी क्षेत्र में एक युवक ने युवती की हत्या कर दी। हत्यारा युवती का प्रेमी बताया जा रहा है। शादी से इंकार करने पर युवक ने युवती को उसी के घर पर जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह हुए इस निर्मम हत्याकांड की खबर जैसे पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के वार से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऋषिकेश में ही रहने वाले उक्त युवक ने अपने गले और हाथ की नस भी काट दी। पुलिस ने युवक को एम्स में भर्ती कराया है। वहीं युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्यारे युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत और डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हत्याकांड हुआ युवती की मां और पिता बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की तुरंत सूचना दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। युवती नेपाली फार्म स्थित स्कूल में पढ़ाती है, जबकि युवक का नाम अजय यादव है। लड़के का लड़की के घर पहले से भी आना जाना था।
हमारी ऐप्लिकेशन “रैबार उत्तराखंड” को गूगल प्ले स्टोर से 👉 यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
')}