मसूरी घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दून के पुरकुल से मसूरी लाइब्रेरी चौक तक रोपवे का निर्माण करने जा रही है। अब देश विदेश के पर्यटको के लिए देहरादून से मसूरी जाना आसान हो जाएगा। रोपवे का निर्माण हो जाने के बाद पर्यटकों को इन दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा।
पर्यटन विभाग के मुताबिक रोप वे की लंबाई पांच किमी है। जबकि सड़क मार्ग से पुरकुल से मसूरी लाइब्रेरी चौक की दूरी करीब 25 किमी है। पांच किमी लंबे रोप वे में कई जगहों पर टावर लगाए जाएंगे। टावर लगाने के लिए यूपीआईसी ने सर्वे शुरू कर दिया है। रोप वे में दस लोगों की बैठने की क्षमता होगी। प्रोजेक्ट की लागत 10 करोड़ से अधिक होगी।
रोपवे आपको उस जगह भी छोड़ेगा जहां से आप अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं। एयर-क्राफ्ट हो या हॉट एयर बैलून सभी का सफर इस जगह से तय किया जा सकता है। उम्मीद है कि दो साल में इस प्रोजेक्ट पर काम हो जाएगा, हाल ही में शासन स्तर पर बैठक की गई है। इस बैठक में इस प्रोजेक्ट को वित्तीय सहमति दे दी गई है। मसूरी में अभी लाइब्रेरी चौक से गनहिल तक रोपवे है। यह रोपवे काफी पुराना है और पर्यटक इसकी सवारी करते हैं। ')}