लालकुआ के बिन्दुखत्ता क्षेत्र के डौली रेंज में इन दिनों एक गुलदार काल बनकर घूम रहा है। गुलदार ने बौड़खत्ता इलाके की एक महिला को अपना निवाला बनाया, महिला लछिमा देवी अपनी साथी महिलाओ के साथ जंगल में घास काटने गई थी कि डौली रेंज के जंगल मे गुलदार उस पर झपट गया और उसे 1 किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ गया। जिससे महिला की मौत हो गई।
नरभक्षी हो चुके इस गुलदार ने 2 महीने के भीतर तीन लोगों को अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया है गुलदार के एक के बाद एक हमले ने जंगल से सटे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है , गुलदार के आतंक से दहशत में आए लोगों में जहां वन विभाग के प्रति दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है तो वहीं स्थानीय पुलिस ने भी गुलदार के नरभक्षी होने की रिपोर्ट SSP को सौंप दी है। हालांकि वन विभाग अभी भी इस कशमकश में है कि हमला कर लोगों को मौत के घाट उतारने वाला जानवर गुलदार है या बाघ?
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 2 महीने के भीतर गौला के जंगल में बाघ ने महिला समेत 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है, वन क्षेत्राधिकारी एके जोशी और लालकुआं कोतवाली पुलिस भी मौके पर पर पहुंचे और शव को कब्जे में किया और पंचनामा भरने की कार्रवाई की गयी, लछिमाँ देवी के साथ आधा दर्जन महिलाएं भी घास काटने गयी हुई थी लेकिन उन्हें बाघ के हमले का पता ही नहीं चला, लोगों ने इस आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है। ')}