मुख्यमंत्री के प्रताप से जिला प्रशासन का कमिटमेंट ही है गांरटी; शिक्षा, स्वास्थ्य को समर्पित जिला प्रशासन के जीवंत प्रयास
बच्चों व उनकी भोजन माताओं का स्वस्थ रहना है आवश्यकः-डीएम
मा0 सीएम के प्रताप से डीएम ने अपना कमिटमेंट 2 हफ्ते में किया पूरा, मा0 प्रभारी मंत्री से जिला योजना विशेष फंड का प्राप्त किया अनुमोदन
मा0 सीएम की प्ररेणा से जिले के स्कूलों की किचन/स्टोररूम का निर्माण व मरम्मत को जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख
पिछले माह समीक्षा बैठक में किचन विहीन विद्यालयों के तथ्य सामने आते ही, डीएम ने चलाई विशेष फंड पत्रावली
डीएम के हैं सख्त निर्देश, सभी स्कूलों में अब प्रोपर गुंणवत्तायुक्त मघ्याह्न भोजन; एल्यूमीनियम के बर्तन पर बनता हुआ न दिखे खाना;
बच्चों को सुरक्षित, पौष्टिक और सम्पूर्ण आहार उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी-डीएम
राज्य में प्रथम बार अधिक छात्र संख्या वाले 50 स्कूलों में जिला प्रशासन ने की एक लोकल महिला की अतिरिक्त व्यवस्था, भोजन माता की रहेगी सहायक।
जिला प्रशासन देहरादून की एक और अभिनव पहल, स्थानीय महिला की तैनाती, लोकल महिला को मिलेगा रोजगार,
जीर्णशीर्ण 695 किचन मरम्मत को भी जिला प्लान में किया शामिल।