उत्तराखंड का कर विभाग इस साल मालोमाल रहा रिकॉर्ड टैक्स बढोतरी के साथ इस साल कर में 1054 करोड़ का इजाफा हुआ पिछले साल कुल कलेक्शन 6096 करोड़ रुपये का था जो इस साल के वित्तीय वर्ष में 7150 करोड़ तक पहुँच गया इस साल नोटबंदी में कर के रूप में पुराने नोटों के चलन के चलते यह इजाफा देखने को मिला है .
वित्तीय वर्ष 2016-17 में उत्तराखंड के वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बनाया है इस साल नोटबंदी के वाबजूद पिछले 5 साल के बाद सबसे जादा टैक्स जमा हुआ इस साल पिछले साल के मुकाबले टैक्स कलेक्शन में 17.3 % की बढोतरीदर्ज की गयी जो की हिमांचल सहित कुल 9 राज्यों में हुई बढोतरी के परसेंट से जादा है यह पर्तिशत उत्तराखंड में 17.3, झारखंड 16.8, छत्तीसगढ़ 12.6, मध्य प्रदेश 12, हिमाचल प्रदेश 11, तमिलनाडु 9.5, पश्चिमी बंगाल 9, राजस्थान 8.84, बिहार 7.75, उड़ीसा 4 % रहा .
')}