देहरादून अब जल्द ही स्मार्ट सिटी बनकर सामने आऐगा राज्य की भाजपा सरकार ने इस पर केन्द्र को प्रस्थाव केन्द्र को भेज दिया है ।
यदि देहरादून प्रधानमंत्री मोदी की स्मार्ट सिटी प्रजोक्ट मे सामिल होती है तो देहरादून नगरी की काया पलट हो जाऐगी । यहां परिवहन की लचर व्यवस्था को आधुनिकता से जोड़ने का कार्य प्रारम्भ हो जाऐगा।
इस प्रस्थाव मे देहरादून मेट्रो, सीएनजी बंसे, सड़कों का चौड़ीकरण, चौराहों की सुन्दरता, पलटन बाजार को नो ट्रेफिक जोन मे सामिल करना ओर नगर निगम बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग मे परिवर्तित करने पर जोर दिया गया है।
इस से पहले भी कई बार देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर केन्द्र को ऐसे प्रस्थाव भेजे गये थे लेकिन उत्तरांखण्ड मे तब कांग्रेस की सरकार थी । लेकिन इस बार यह प्रस्थाव खुद बीजेपी ने बनाया है तो इसका स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त मे सामिल होना तय माना जा रहा है।
यदि देहरादून इस लिस्ट मे जगह बना पाती है तो यहां न सिर्फ ट्रेफिक की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि इसकी सुन्दरता भी बढ़ेगी । जनता की जरूरत से जादा उम्मीदों पर यदि कार्य करना है तो बीजेपी की केन्द्र सरकार इस प्रस्थाव को स्वीकार जरूर करेगी।
')}