उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में विश्वशांति एवं समृद्धि के लिए महायज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के अवसर पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती पहुंची थी उन्होंने कहा था की वो भगवान कार्तिके के इस प्राचीन मंदिर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयास करेंगी
साध्वी उमा भारती ने क्रौंच पर्वत पर स्थित इस मंदिर में पूजा अर्चना की और भजन भी गाये क्रोंच पर्वत पर भगवान् कार्तिकेय के का उत्तरभारत में ये एकमात्र मंदिर है भगवान कार्तिकेय की यहां पर निर्वाण रूप में पूजा अर्चना होती है हर साल हजारों भक्त भगवान् कार्तिकेय के दर्शन करने को इस पर्वत पर आतें हैं यहां पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं
उमा भारती के इस यात्रा से जहां उत्तराखंड में स्थित इस प्राचीन मंदिर का दुनिया के सामने जिक्र आया है वहीं कार्तिकेय के इस मंदिर को 5वें धाम के रूप में विकसित करने की कवायत तेज हो गयी है इस से पहले उमा भारती ने अनसूया देवी के दर्शन भी किये उन्होंने कहा कि देवभूमि में भगवान् कार्तिकेय के इस मंदिर को पांचवे धाम के रूप में विकसित किया जाएगा. ')}