शुक्रवार शाम करीब चार बजे गांव घराट पौढ़ी गढ़वाल की एक युवती ने कोटद्वार सिद्धबली मंदिर के पुल से कूदकर जान दे दी लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया़ ओर पोस्टमास्टर्म के लिऐ भेज दिया लड़की की शिनाख्त कु० आरती पुत्री सुखदेव निवासी घराट के रूप में हुयी है युवती पीजी कॉलेज कोटद्वार की एम ए की छात्रा बतायी जा रही है।
आत्माहत्या के कारणों का अभी पत्ता नहीं लग पाया पुलिस जांच कर रही है पुल से छंलाग लगा युवती पत्थरों से जा टकराई जिससे लड़की ने तुरन्त दम तोड़ दिया आसपास के लोग यह सब देखते रह गये घटना के तुरन्त बाद लोगों ने पुलिस को सुचना दी.
')}