देहरादून लाडपुर रायपुर की दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है जहाँ अपने ही पडोसी ने महिला को नसीला जूस पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया महिला के अनुसार बीते दिनों महिला अपने मामा के घर गयी हुई थी और ऋषिकेश से देहरादून लौटते समय उसे अपने ही पडोसी युवक फय्याज से लिफ्ट मिल गयी रस्ते में युवक ने गाडी रोकी और काफी देर बाद गन्ने का जूस लेकर आया
जूस पीते ही महिला का सर चकराने लगा और वो बेहोश हो गयी महिला के अनुसार उसके बाद युवक उसे लाडपुर लेकर आया और दुष्कर्म किया जब महिला को होस आया तो वह अपनी स्थिति को देखकर हैरान थी महिला की अस्मत लुट चुकी थी इस घटना के बाद महिला को पछतावा हुआ आजकल के समय में किसी पर भी भरोसा करना इतना बड़ा गुनाह है तो बिलकुल भी ना करें फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अफराधी को शीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए हैं.
देहरादून में लगातार बढ़ रही वारदातें देहरादून और राज्य सरकार के लिए नयी चुनौती पेश कर रही है बढती वारदातें कानून व्यवस्थ पर भी सवाल खड़े करते हैं सिटी में क़ानून असरदार नहीं है इसलिए तो अफराद करने वाले खुले आम घूम रहे हैं ऐसी घटनाओ के लिए सरकार को जागरूकता की दिशा में भी काम करने की जरूरत होगी ')}