देहरादून: सहसपुर पुलिस ने युवती से छेड़छाड के आरोप में बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस दोनों आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी।
सहसपुर थाना क्षेत्र की एक 21 वर्षीय युवती ने थाने में तहरीर दी कि वह हरबर्टपुर में एक शॉप पर काम कर रविवार की रात में शॉप से अपने घर जा रही थी तो निगम शहीद द्वार पर बाइक सवार दो लड़के खड़े थे। जिन्होंने अकेला देखकर उसका मोबाइल नंबर मांगा, जिस पर वह जाने लगी तो दोनों ने उसे रोककर उसके साथ अश्लील हरकतें की।
युवती के चिल्लाने पर उसको धक्का देकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष सहसपुर को दिए गए। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर बाइक सवारों को तलाशा गया।
सीसीटीवी व अन्य माध्यम से छेड़छाड़ में बाइक सवार अब्दुल रहमान व सोनू के नाम प्रकाश में आए। जिन्हें पुलिस ने सोमवार को जस्सोवाला पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अब्दुल रहमान पुत्र खुशनूद निवासी ग्राम खुशहालपुर व शाहरुख उर्फ सोनू पुत्र नानू उर्फ सलीम निवासी ग्राम खुशहालपुर के रूप में बताई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक सीज कर दी। ')}