उत्तराखंड एक छोटा प्रदेश है, लेकिन यहां की बेटियों ने प्रदेश का नाम काफी ऊँचा कर रखा है, ऐसा काम सायेद ही कोई और प्रदेश की बेटियां कर सकी हो, विशेषकर तब जब छोटे से राज्य से निकलकर कोई बेटी बड़ा नाम हासिल करती हो। एक्टिंग के क्षेत्र में बड़े-बड़े शहर की लड़कियां उनके सामने पानी भरती नजर आती हैं, उत्तराखंड की बेटियों ने टीवी की दुनिया में आज बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है हर बड़े सीरियल में वो काम कर चुकी हैं। आइये जानते उन अभिनेत्रियों के बारे में-
आशा नेगी-
आशा ने अपना करियर जी टीवी के फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ से किया था इसमें उन्होंने पूर्वी का रोल अदा किया था। आशा नेगी कलर्स टीवी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं आशा अपने व्बॉयफ्रेंड रित्विक धनजानी के साथ रियालटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 6 भी जीत चुकी हैं। उनके टीवी करियर की बात करें तो आशा ‘पवित्र रिश्ता’, ‘सपनों से भरे नैना’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘नादानियां’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘फीयर फैक्टर’, ‘ये है आशिकी’, ‘इंडियन आइडल’, ‘कोड रेड’, ‘कुछ तो है तेरे मेरे दर्मियां’ जैसे मशहूर सीरियलों का हिस्सा रह चुकी हैं।
समीक्षा भटनागर-
समीक्षा को पहला ब्रेक स्टार प्लस के ‘वीरा’ से मिला था। ‘उतरन’ और ‘जाने क्या होगा रामा रे’ में भी उनके अभिनय को सराहा गया, उसके अलावा वो ‘बाल वीर’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘कुमकुम भाग्य” ‘यम हैं हम’, ‘पीटरसन हिल’, और ‘नीली छत्री वाले’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं हाल ही में उन्होंने जी टीवी के शो ‘इश्क शोबान अलाह’ में शानदार किरदार निभाया।
निधि नौटियाल-
सोनी सब टीवी का फेमस कॉमिडी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा (रीता रिपोर्टर किरदार), सहारा वन टीवी सीरियल “फिरंगी बहु” (मुख्य किरदार), डीडी वन का फेमस टीवी सीरियल “मुनिधार” (मुख्य किरदार) में काम कर चुकी हैं।
रूप दुर्गापाल-
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहनी वाली रूप दुर्गापाल ने ‘स्वरागिनी’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘गंगा’, ‘वारिस’ और ‘अकबर-बीरबल’ जैसे सीरियल में काम कर चर्चित चेहरा रहीं हैं। वो आजकल जिंग टीवी पर सीरियल ‘प्यार पहली बार’ में काम कर रही हैं।
स्वस्ति सेमवाल-
जिंग टीवी, जी टीवी, सब टीवी पर कई सीरियल में काम कर चुकी स्वस्ति सेमवाल आज जानी पहचानी अभिनेत्री हैं, स्वस्ति चिड़ियाघर, खेलती है जिंदगी आँख मिचोली, प्यार तूने क्या किया, ये है आशिकी और लगे रहे चाचू जैसे चर्चित धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी हैं।
प्रकृति नौटियाल-
टीवी पर प्रकृति नौटियाल जाना पहचाना नाम हैं उन्होंने ‘सावधान इंडिया’, ‘ये कहाँ आ गए हम’, ‘ये जवानी तारा रीरी’,’स्वाभिमान’ और ‘नामकरण’ जैसे सीरियल में काम किया है। इसके अलावा वो कई ऐड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने ‘डिसकवरी जीत’ नाम के न्यू चैनल पर धारावाहिक ‘शादी जासूस’ में दमदार अभिनय किया।
मधुरिमा तुली-
उत्तराखंड की इस खूबसूरत बेटी के लाखों दीवाने हैं, मधुरिमा को टीवी इंडस्ट्री में ब्रेक एकता कपूर के सीरियल कस्तूरी से मिला था बाद में उन्होंने कुमकुम भाग्य के तनु के किरदार निभाया। इसके बाद वो बॉलीवुड की और चले गई। आपको बता दें कि मधुरिमा झांसी की रानी सीरियल में गायत्री का रोल निभा चुकी हैं, वहीं चंद्रकांता में उन्होंने चंद्रकांता का रोल निभाया है।
नेहा सोलंकी-
जीटीवी के चर्चित धारावाहिक सेठ जी में अभिनय कर चुकी उत्तराखंड की बेटी और हल्द्वानी निवासी नेहा सोलंकी बेमिसाल एक्टिंग की दम पर स्टार भारत चैनल पर प्रसारित धारावाहिक “मायावी मलिंग” में लीड रोड निभा रही है। जी टीवी पर धारावाहिक “सेठ जी” से अपने करियर की शुरूवात करने के बाद उन्हें यह रोल मिला है, इसमें वो प्रणाली नाम की राजकुमारी का किरदार निभा रही हैं।
शिवांगी जोशी-
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नायरा का किरदार निभानी वाली शिवांगी जोशी का जन्म देहरादून में 18 मई 1995 को हुआ शिवांगी इस से पहले बेगुसराय धारावाहिक में पूनम का किरदार निभाकर चर्चा में रह चुकी हैं। शिवांगी ने ‘ये है आशिकी’ ‘लव बाई चांस’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे शो में भी काम किया है।
सोनम बिष्ट-
स्टार प्लस के धारावाहिक “सुहानी सी एक लड़की” काम कर चुकी सोनम बिष्ट ने सबसे पहले सिने स्टार की खोज से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होने लाजवंती सीरियल में दुलारी भारद्वाज का किरदार निभाया और उन्हें इस सीरियल से काफी पहचान मिली। सोनम को अक्सर नेगेटिव किरदार निभाने में रूचि रहती है।
पूजा बिष्ट-
पूजा बिष्ट ने सीरियल ‘कलश’ में भी काम किया है। एमटीवी के ‘स्पिलट्सविला’ शो से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुहात करनी वाली पूजा बिष्ट बहुत मेहनती हैं। फिलहाल वो बॉलीवुड में सक्रिय हैं। ')}