गायक इन्दर आर्य का नया गीत ‘कुर्ती तेरी लाल’ रिलीज हुआ है। आशीष चमोली और स्वेता माहरा अभिनीत इस गीत में संगीत अशीम मंगोली ने दिया है। वीडियो निर्देशन अंकित कुमार, कैमरा एडिटिंग गोविंद नेगी ने किया है।
गीत में अभिनय कर रहे युवा कलाकार आशीष चमोली ने बताया कि इस गीत के माध्यम से वे पहली बार किसी डांसिंग नम्बर पर अभिनय कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि गीत के रिलीज होते ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, इन्दर आर्य जी ने बहुत सुन्दर ढंग से इसे गाया है। इस गीत को नए चैनल RS Rising पर रिलीज किया गया है यूट्यूब पर kurti teri laal सर्च करेंगे तो आपको यह गीत देखने को मिल जाएगा।