गायक अभिनव रावत का नया सॉन्ग ‘गीत लगान्दी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते रिलीज इस गीत को यूट्यूब एक लाख के करीब दर्शक देख चुके हैं, लोग गीत की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
वीडियो में एक पहाड़ी (घस्यारी) लड़की के चंचल स्वभाऊ की दिखाई गई है और उसी के इर्द-गिर्द यह वीडियो गीत भी घूमता है। गीत में गुंजन डंगवाल का शानदार म्यूजिक दिल छूने वाला है।
बता दें कि अभिनव रावत प्रतिभावान गढ़वाली गायक हैं। इससे पहले भी उनके कई गीत यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं। गीत के बोल रोहित डुकलान और रवि रावत के हैं। आप इस गीत को यूट्यूब पर “geet lagandi” नाम से सर्च करके ढूंढ़ सकते है। साथ ही गीत को आप नीचे यहां भी देख सकते हैं।