उत्तराखंड शासन द्वारा 18 IAS अधिकारियों तथा एक पीसीएस अधिकारी के विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तकनीकी शिक्षा और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि शिक्षा कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान का कार्यभार हटाया गया है। सचिव शैलेश बगौली से भी सचिव आपदा प्रबंधन हटाकर, सचिव आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की नई जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव डी सेंथिल पांडियन को सचिव आयुष और आयुषी शिक्षा विभाग, ये विभाग सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के पास थे। उन्हें अब इस अतिरिक्त कार्य से मुक्त किया गया है। आगे पढ़िए फेरबदल की पूरी लिस्ट-