देहरादून : पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले हाल ही में रिलीज जौनसारी हिमाचली वीडियो गीत गज्जू मेरे द्यूरा काफी हिट हो रहा है। रिलीज होते ही यह गीत लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। वीडियो गीत का फिल्मांकन किनौर हिमाचल और उत्तराखण्ड के बॉर्डर बारी गांव में हुआ है। वर्फ़ीली वादियों में इस गीत को फिल्माया गया है। गीत के गायक आशू रावत, गीत की लेखिका गजेन्द्री देवी, वीडियो गीत के सिनेमेटोग्राफर व एडिटर नवी बर्तवाल, तथा वीडियो गीत की मुख्य भूमिकाओं में कांता प्रसाद, अतुल घिल्डियाल, अदिती चौहान, श्रुति रावत, वीडियो गीत के संगीतकार विमल नेगी हैं। तथा वीडियो गीत के निर्देशक कांता प्रसाद हैं।
जौनसारी हिमाचली वीडियो गीत ‘गज्जू मेरे द्यूरा’ मचा रहा धूम
Leave a comment
Leave a comment