उत्तराखंड के रानीखेत के लिए केंटर में लकड़ी की फंट्टी भरकर लेकर जाते समय टायर फटने के कारण केंटर गहरी खाई में पलट गया। जिसमें नगर निवासी युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि चालक की टांग टूटने के साथ ही गम्भीर चोटें आईं हैं। दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए,
जानकारी के अनुसार, फायर स्टेशन रानीखेत में सूचना मिली कि सोनी डाट से आगे भत्तरोज खान की तरफ एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है जिसमे कुछ लोग फसे हुए हैं सूचना पर फायर स्टेशन रानीखेत से एक रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा देखा की ट्रक संख्या UP 21CT-4709 खाई में गिरा है जिसमें तौफिक निवासी नगरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश घायल है उसको निकलकर एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया तथा मतलूब की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनको गहरी खाई से स्ट्रेचर से ऊपर लाया गया तथा वहा पर मौजूद रानीखेत पुलिस को सुपुर्द किया गया।