उत्तराखंड संगीत के लिए 2018 साल बेहद सुखद अनुभव वाला रहा, कई गानों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले तो कई गीत हर किसी की जुबान पर छाये रहे, इन गानों ने youtube पर तो धमाल मचाया ही, इसके अलावा वो पार्टी, शादी समारोह, स्टेज शो और कई अन्य सामजिक कार्यों में मनोरजन से जुड़े दिखाई दिए. हमने देखा कि एक गीत जो हमेशा पसंद किया जाता रहा जिसका टाइटल है फ्योंलड़िया.
एक समय ऐसा भी था कि उत्तराखंड के गीतों को 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज मिलना मुश्किल होता था, लेकिन पिछले कुछ समय में गढ़वाली-कुमाउनी गानों ने इसे बदल कर रख दिया है. आपको बता दें कि किशन महिपाल जी का गाया बहुत ही चर्चित गीत फ्योंलडिया आसमान की नयी बुलिंदिया छू चूका है, आन्या बिष्ट ने इस गीत में एक्टिंग की है. youtube पर फ्योंलडिया गीत को 18,620,845 बार देखा गया है.
यह उत्तराखंड के लिए एक रिकॉर्ड है. रिलीज के समय यह गीत टॉप ट्रेंडिंग में भी रहा था. रैबार उत्तराखंड ने इस गीत के रिलीज पर ये वीडियो दर्शकों तक पहुँचाया था उस वक्त करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस गीत को देखने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट किया था . हमें ख़ुशी है कि हमने आज भी वो दौर जारी रखा है और लगातार आपको पहाड़ी गीतों से जुडी जानकारियां शेयर करते हैं.
यह गीत मार्च 2017 में रिलीज़ हुआ था इसके ऑडियो सोंग को लाखों लोग देख चुके हैं हम आपको ये बताना चाहते हैं कि उत्तराखंडी संगीत की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी है. इसमें बड़ा योगदान नए कलाकरों का रहा लेकिन पुराने गायक कलाकारों की धुन उनके लिए संजीवनी साबित हुई. हमने देखा कि देशी लोग पहाड़ी संगीत के दीवाने हो रहे हैं और पहाड़ी गीत-संगीत पर डांस करने की ख्वाइश रखते हैं.