जनपद उत्तरकाशी में जोगत से चिन्यालीसौड़ आ रहे मैक्स वाहन के बनकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स पहुँच कर घायलों का हाल जाना एवं घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके इलाज में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स के चिकित्सकों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ऋषिकेश हरी गिरी, शिव कुमार गौतम, रविंद्र राणा, भगतराम कोठारी आदि लोग उपस्थित थे। ')}