मेक्स अस्पताल में भर्ती गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी की तबियत में काफी सुधार आ रहा है वो अब हल्का भोजन भी लेने लगे हैं उन्होंने गुरूवार को भी अपने परिजनों से काफी देर मुलाकात की।
डॉक्टर के मुताबित नेगी जी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है शायद ये दुवाओं का ही कमाल था कि नेगी जी ने बहुत जल्दी रिकवर किया और कुछ दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जायेगी। डॉक्टर्स ने कहा है कि वे अगले 3-4 दिन में वो बिलकुल नोर्मल हो जायेंगे और उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
अपने पलंग पर लेटकर वो मसूरी के जंगलों को निहारते हैं। उनके जल्दी स्वस्थ्य होने पर परिवार और उनके चाहने वाले सभी लोग खुश हैं क्योंकि जब उनकी तबियत खराब हुई थी तब उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी। तब सीएमआई हॉस्पिटल से उन्हें मेक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था।
विडियो देखिये एक खुबसूरत आवाज साक्षी डोभाल –‘ना चिट्टी आई तेरी ना रैबार के मा’ साक्षी डोभाल की मधुर आवाज, चक्रचाल… ')}