पिथोरागढ़ में गुरूवार को नेपाल सीमा के करीब एक कार ऐलगाड से तवाघात जा रही थी। तभी रस्ते में घटखोला के करीब पहाड़ी से भारी मलबा कार के ऊपर आ गिरा जिसमे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 लोग घायल हो गए जिन्हें रेस्क्यू कर सीएचसी ले जाया गया। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग नेपाल के हैं मृतकों में माँ, बेटा, बेटी समेत 2 अन्य लोग भी सवार थे।
नदी में बही कार लोगों ने बचाई जान –
चम्पावत: चम्पावत में चौकी गाँव के पास गंडकी नदी पार करते समय एक आल्टो कार तेज़ बहाव के साथ बह गया जिसके बाद कार पानी में तैरनी लग गयी और चालक कार के छत पे चढ़ गया उसके शोर मचाने के बाद आस पास के लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला इस बीच 5 मिनट तक उसकी साँसे आतकी रही गनीमत रही कि इस दौरान कार पलटी नहीं।
नदियाँ उफान पर बच्चे खतरनाक गधेरे पार कर जा रहे स्कूल-
उत्तराखंड में गढ़वाल सहित कुमाऊं मंडल की नदियाँ उफान पर हैं हलद्वानी में लगातार भरी बारिश की वजह से गोला नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीँ अलकनंदा और मन्दाकिनी भी उफान पर हैं। बारिस की स्थिति में इन सबके बीच सबसे परेसानी ये है कि स्कूल के बच्चे उफनते गधेरे पार का स्कूल जाने को मजबूर हैं।ही पिथोरागढ़ में भरी बारिस के चलते घरों में मलबा आ गया। टनकपुर धारचूला मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद रहा तो चार धाम यात्रा के दौरान भी दिनभर भुस्खंलन की खबरें आती रही जिससे यातायात बाधित होता रहा।
यह भी पढ़ें –ऊपर से गिरा पहाड़ बाल बाल बचे पूर्व सीएम ')}