देहरादून : उत्तराखंड में आज और कल मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश और बर्फ़बारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर में बारिश हो सकती है, 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होने की संभावना है।
बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। गर्मी के कारण पहाड़ों पर पानी के प्राकृतिक स्रोत सूखने लगे हैं जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़नी लगी हैं जिसके चलते लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक़ हल्की बारिश भी होती है तो वह राहत देने का काम करेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज और कल 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेगी। झोंकेदार हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही चंपावत, उधम सिंह नगर और नैनीताल में कहीं कहीं आंशिक बादल रह सकते हैं और गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है।