कलर्स फेमिना मिस इंडिया-2017 मेंं उत्तराखंड की बेटी अनुकृति गुसाईं टॉप 6 में रही वह वोटों के मामले में पिछड़ गयी हालांकि प्रतियोगिता में उन्हें मल्टीमीडिया अवार्ड और टाइमलेस ब्यूटी का अवार्ड मिला इसके अलावा पूरी प्रतियोगिता में वो नंबर 1 पर रही प्रतियोगिता की विजेता हरियाणा की मानुषी चिल्लर रही। दुसरे रनअप में बिहार की प्रियंका कुमारी रही
उत्तराखंड की अनुकृति ने हर फोर्मेट में बहतरीन प्रदर्शन किया कलर्स पर हुए इस कार्यक्रम को एक्टर रितेश देशमुख और मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया। अनुकृति ने अपने इस सफ़र को यादगार बताया
कार्यक्रम में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और मशहूर गायक सोनू निगम जैसे दिग्गजों ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में जज की भूमिका में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल, बिपाशा बासू, एक्टर विद्युत जामवाल, निर्देशक और प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और इलियाना डी क्रूज रहे. ')}