रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड राज्य को खुले में सोच से मुक्त प्रदेश बनने पर बधाई दी उन्होंने कहा कि लोगों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बड़ी है इस बीच उन्होंने उत्तरप्रदेश के बिजनोर जिले के मुबारकपुर गावं का उदाहरण भी दिया
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस गावं को 17 लाख रूपये की सहयता राशि सोच्यालय बनाने के लिए दी थी लेकिन इस गावं ने उसे वापिस कर दिया और कहा कि गाँव वाले सभी मिलकर अपने गाँव में स्वचालय बनायेंगे उन्होंने कहा सिक्किम हिमांचल प्रदेश और केरल के बाद उत्तराखंड और हरियाणा राज्य ने इस हप्ते इस कड़ी में अपना नाम जोड़ दिया है इसके लिए में दोनों राज्यों की जनता को बधाई देता हूँ
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रधानमन्त्री द्वारा दी गयी बधाई पर ख़ुशी जताई है उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान एक आन्दोलन का रूप ले रहा है और लोगों में जागरूकता आ रही है जल्द ही हम स्वच्छता के सभी मानकों पर सफलता हासिल करेंगे और प्रदेश को स्वच्छ और सुन्दर बनायेंगे. ')}