मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर हर होटल में रेट लिस्ट लगाने को अनिवार्य कर दिया। उन्होंने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि एक दिन पहले एसीएस ओमप्रकाश के साथ चर्चा कर चारधाम मार्ग के सभी होटलों में रेट लिस्ट लगाने को कह चुके हैं बिगत कुछ वर्षों में ऐसी घटनाएँ सुनने में आई हैं की यात्रियों से मनमाने ढंग से धाम वसूला जाता है इस बार ऐसे होटल और ढाबा मालिकों पर बड़ी कार्यवाही जी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग के अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की और पुलिस व परिवहन विभाग को प्रत्येक वाहन को जांच-परखने के बाद ही यात्रा रूट पर भेजने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ हेली सर्विस वक्त पर शुरू नहीं हो पाई। राज्य सरकार ने 14 कंपनियों को अनुमति देने के लिए डीजीसीए को पत्र भेजा है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी कंपनियों को उड़ान की अनुमति मिल जाएगी। ')}