चार धाम की यात्रा चरम पर है उत्तराखंड देवभूमि में भक्तों का ताँता बढता ही जा रहा है । मात्र ढाई महीने में ही देश एवं विदेश से 14 लाख 65 हजार 665 भक्त चार धाम यात्रा कर चुके हैं। बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हिंदुओं की आस्था के बड़े धाम हैं। लाखों भक्त सालाना दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल पूरे सीजन में भक्तों की संख्या 1412656 थी। इस साल 1 महीने और 10 में पिछले सीजन के तुलना में 53 हजार भक्त अधिक पहुंच चुके हैं। केदार नाथ में अब तक 3 लाख 35 हज़ार यात्री पहुंचे हैं केदार घाटी में विभिन्न व्यवस्यायों से जुड़े 40 हज़ार लोगों को रोजगार मिल रहा है
यात्रियों की भीड़ को देख पुलिस और प्रसाशन के हाथ पाँव फुले पड़े हैं यात्रा समाप्ति तक यह आंकड़ा 30 से 35 लाख पहुँचने का अनुमान है बसरते इन्द्र देव अपनी कृपा बनाये रखें यात्राओं में देश एवं विदेशों से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन का सबसे अधिक दबाव यहां की सड़कों पर पड़ रहा है। इससे जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
')}