इस साल भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 7:10 बजे खुलेंगे, गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
आज नरेन्द्रनगर स्थित टिहरी राजदरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही भगवान वदरी विशाल जी के नित्य-प्रति, अभिषेक मे प्रयुक्त होने वाले तिलो से तेल पिरोने की परम्परा गाडू तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रेल को सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर राज परिवार सहित बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेद्र अजय डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे।