रुद्रप्रयाग: करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र भगवान केदारनाथ धाम में इस बार रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंच रहे है। सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री केदारनाथ पहुंचे, वहीं अन्य धामों में भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। बरसात के सीजन में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी लेकिन चारों धामों में एक बार फिर श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरू हो गई है। सोमवार को 19 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे इसमें से सबसे अधिक 12029 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में पहुंचे। केदारनाथ धाम में अब तक 9,41,794 तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए पहुँच चुके हैं।
केदारनाथ धाम में इस साल जिस तरह भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है, उससे आपदा के बाद व उससे पहले के सभी रिकार्ड भी ध्वस्त होने की उम्मीद है। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में अब तक वर्ष 2019 में पूरे सीजन में कुल 1000035 यात्रियों ने भोले बाबा के दर्शन किए थे। इस साल यह आंकड़ा आने वाले चार-पांच दिनों में टूट सकता है। वहीं बद्रीनाथ धाम में अब तक 10,11,333 यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे हैं जो अब तक रिकार्ड है। सोमवार को यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं बद्री-केदार मंदिर समिति की आय में भी काफी इजाफा हो रहा है। देखने वाली बात यह रहेगी कि मौसम अभी कितना खलल यात्रा में डालेगा। मौसम साफ़ रहता है तो यात्रा ओर तेज रफ़्तार पकड़ लेगी।