उत्तराखंड में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। कांवड़ यात्रा के बीच कोविड -19 के बढ़ते मामले किसी मुसीबत से कम नहीं लग रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 282 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में सक्रीय मामलों की संख्या एक हजार के पार पहुँच गई है। जुलाई में जब से संक्रमण की दर बढ़ी है एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,180 हो गई। प्रदेश में सकारात्मकता दर 14.38% है।
मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 137 संक्रमण दर्ज किए गए, इसके बाद नैनीताल में 35, ऊधम सिंह नगर में 23, हरिद्वार में 22, टिहरी गढ़वाल में 19, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 13, पौड़ी में 3, रुद्रप्रयाग में 2 और बागेश्वर में 1 मामला कोरोना का मिला है। 13 जिलों में से, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ केवल तीन ऐसे हैं जिनमें कोई सक्रिय कोविड मामले नहीं हैं।
बता दें कि टिहरी में, लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चों और कुछ शिक्षकों के कोविड एक आवासीय सरकारी स्कूल कोपॉजिटिव निकलने के बाद स्कूल को बंद करना पड़ा था। उत्तराखंड में 18 जुलाई से प्रतिदिन 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को रिकॉर्ड 282 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं।