उत्तराखंड मे पिछली सरकार की लचर नीतियों के कारण उत्तराखंड के नदियों जंगलो ओर पहाड़ो का अवैध खनन किया जा रहा था । फिलहाल नेनीताल उच्च न्यायालय ने सभी प्रकार के खनन पर रोक लगा रखी है। इससे खनन माफिया फिलहाल उत्तराखंड की धरती से गुल हो गयें ।
बीजेपी सरकार न्यायालय फैसले के साथ नयी आबकारी ओर खनन नीति लागू करेगी जिससे कि ना तो किसी संपत्ति को नुकसान हो ओर ना ही घोटाला बल्कि खनन की प्रकिया से राज्य सरकार को अच्छा राजस्व प्राप हो सके।
')}