उत्तराखंड में बदहाल बैसिक विद्यालयों की ओर पहली बार किसी सरकार ने अहम कदम उठाया है सोमवार को शिक्षा मन्त्री अरविन्द पाण्डे ने विशेष बैठक बुलाई । जिसमे विशेष रूप से बेसिक विद्यालयों की हालत सुधारने पर चर्चा हुई ।
उत्तराखंड के सभी बैसिक विद्यालयों से टाटपट्टी हटाऐ जाने ओर टेबिल बेंचस मुहेया कराने के निर्देश दिऐ गये हैं अब उत्तराखंड का हर ऐक विद्यालय 2018 तक टाटपट्टी मुक्त किया जाऐगा। बदकिस्मति से उत्तराखंड के कुछ ग्रामीण विद्यालयों मे टाटपट्टी तक नसीब नही है ऐसे मे सरकार के ये कदम काफी बडा माना जा रहा ।
वहीं मिड डे मील मे मिल रही सिकायतों का निपटारा किया जाऐगा मिड डे मील जारी रहेगीओर इसमे हो रही किसी भी गड़बडी को बर्दास्त नही किया जाऐगा।
इसके अलावा स्कूल ड्रेस ओर किताबों के अच्छे संकलन के साथ बेसिक स्कूलों की बदतर हालात को सुधारा जाऐगा।
साथ ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा कम्युटर आदि के बारे में ज्ञान देने के लिऐ बेसिक स्कूलों को तैयार किया जाऐगा।
')}