उत्तराखंण्ड राज्य के लिऐ ये किसी खुशी की खबर से कम नही है राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे की ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार राज्य में लिंगानुपात का दर बड़ गया है रिपोर्ट के मुताबित उत्तराखंड मे प्रत्येक 1000 पुरूष पर 1015 महिलाऐं हैं इस मामले मे उत्तराखण्ड ने देश के 21 राज्यो को पछाड दिया है।
2011 की जनगणना के अनुसार यह संख्या 1000 पुरूष पर 963 महिलाऐं था लेकिन अब यानी 2016-17 तक इस मामले जबरदस्त जागरूकता देखने को मिली है ओर इसे खास तौर से उत्तराखंड लिऐ अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि यह परिवर्तन बहुत जल्दी देखा गया है।
यह सर्वे 23 जनवरी से 21 जुलाई तक देशभर मे करवाया गया अगर इसी तरह से उत्तराखंड इस दिशा मे आगे बढ़ता है त वो दिन दूर नही जब उत्तराखंड नम्बर 1 राज्य बन जाऐगा।
पहाड़ी राज्यों मे फैली जादा जागरूकता –
1000 लडकों पर 1015 लडकियां का होना जागरूकता का ही कारण है लेकिन यह बात हैरान कर देनी वाली है कि शहरों मे लिंगानुपात 1000 पुरूष पर सिर्फ 921 महिलाऐं हैं वहीं पहाड़ी क्षेत्र मे यह आंकडा काफी प्रसंनीय है पहाड़ो मे 1000 पुरूष पर 1076 महिलाऐं ।
स्वास्थ्य विभाग महकमा यह रिपोर्ट देख खुश है उनका कहना है कि भारी मात्रा मे जागरूकता अभियान करने का यह रिजर्ट निकला है। उम्मीद है 2017 की जनगणना रिपोर्ट में इससे भी अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। ')}