उत्तराखंड के जंगलों की हरियाली को बनाये रखने के लिए केंद्र ने अपना वादा निभा दिया है केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के जंगलो को आग से बचने के लिए 650 करोड़ रूपये की धनराशी उपलब्द करा दी है गौरतलब है कि उत्तराखंड के जंगलों का बिगत वर्षों मै भारी नुक्सान हुआ है सिर्फ वन सम्पदा ही नहीं जंगली पशु कीटाणु और कुछ महत्वपूर्ण जड़ी बूटियां भी नष्ट हो गयी हैं
परियोजना में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व महानिदेशक वन एवं पर्यावरण डा. एसएस नेगी का कहना है कि इससे आग से बचाव के साथ वानिकी और जड़ी-बूटी संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक स्टाफ भरती नहीं हो पाई है। विभाग बजट न होने का रोना रोता रहा, लेकिन अब केंद्र ने इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करा दिया है इस मदद के बाद उत्तराखंड के जंगलों मैं आग बुझनी वाली एक बड़ी टीम गठित की जायगी उन्हें आवश्यक संसाधन और प्रयाप्त ट्रेनिंग दी जाएगी .
आग बुझने के लिए हेलीकाप्टर से पानी की बरसात की जाएगी इसके लिए भी तेयारियां पूरी की गयी हैं आग बुझाने मैं भागिदार लोगों को पुरिस्कित किया जायेगा ')}