मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तूफ़ान और भारी औलावृष्टि की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जादातर प्रदेश के इलाकों में भारी बारिस और 60 से 70 किमी रफ़्तार वाला तूफ़ान आ सकता है उन्होंने बताया की प्रदेश में कई जगहों पर औलावृष्टि हो सकती है
पिछले एक दो दिनों में लगातार हो रही बारिस से तापमान में भारी कमी आई है उपरी इलाकों में तापमान 0 डिग्री से नीचे पहुँच गया पिथोरागढ़ में बिजली गिरनी से 150 से जादा भेडें मर गयी और कई गॉवों में औले पड़ने के कारण गेहूं की खेती बर्बाद हो गयी कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ ')}