उत्तराखंड में ठण्ड का प्रकोप लोगों की जान ले रही है अब तक ठण्ड सात लोगों को मौत की नींद सुला चूका है, हरिद्वार में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत के बाद प्रसाशन में हडकंप मच गयी। हरिद्वार जिले में ठंड का सबसे जादा प्रकोप देखने को मिल रहा है।
तीन जनवरी को रूडकी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि चार जनवरी को हरिद्वार में दो लोग और रूडकी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी उसके बाद ये सिलसिला पांच जनवरी को जारी रहा, और तीन लोगों की ठण्ड से मौत हो गयी। शुक्रवार सुबह रैन बसेरे में एक महिला मृत पड़ी मिली। इसके आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली। दूसरी मौत मिशन अस्पताल में भर्ती अर्घराज की हुई है।
अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कनखल थाना पुलिस को दी लेकिन, कोई परिजन न पहुंचने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव सेवा समिति के सुपुर्द किया। तीसरी मौत हरिद्वार निवासी शांति की हुई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अभी अगले एक-दो दिन ठण्ड के और जादा बढ़ने का अनुमान लगाया है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फवारी के कारण मैदानी इलाकों में ठण्ड बढ़ गयी है। ')}