मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 और 25 जुलाई को दून के साथ नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज भी ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। राज्य के छह जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते अलर्ट रहने को कहा गया है।