ऋषिकेश नगर निगम के मेयर पद का पहला चुनाव भाजपा की अनीता मंगाई ने 11168 वोट के अंतर से जीत लिया है। साथ ही रुद्रपुर में मेयर पद पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। बीजेपी प्रत्याशी रामपाल ने 39882 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। 34748 वोटों के साथ कांग्रेस के नन्द लाल दूसरे स्थान पर रहे।
देहरादून में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा 17038 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल दूसरे स्थान पर बने हुए है।
काशीपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी ऊषा चौधरी कांग्रेस की मुक्ता सिंह से 5024 वोट आगे हैं।
हल्द्वानी से सुमित हृदयेश बीजेपी के जोगेद्र पाल सिंह से 2319 वोट आगे।
कोटद्वार में कांग्रेस की हेमलता नेगी निर्दलीय विभा चौहान से 1906 आगे।
हरिद्वार में कांग्रेस की अनीता शर्मा बीजेपी के अन्नू कक्क्ड से 2323 वोट आगे।
देर शाम तक सभासदों के कुल 1064 पदों में से 861 का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें निर्दलीय उम्मीदवार सर्वाधिक 487 वार्डों में कामयाब हुए हैं। जबकि भाजपा के 229 और कांग्रेस के 138 सभासद निर्वाचित हुए हैं। जबकि बसपा को 3, आप को 2 और यूकेडी को एक और समाजवादी पार्टी के एक सभासद ने जीत दर्ज की है।
')}